‘झिंगाट’ का ‘धड़क’ वर्जन कई सारी वजहों से आपको मायूस करता है. इस तथ्य के बावजूद कि ओरिजिनल धुन से, म्युज़िक से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. जैसे कि अजय-अतुल के ही मशहूर मराठी गाने ‘कोंबडी पळाली’ को ‘चिकनी चमेली’ में बदलते वक़्त की गई थी. संगीत वैसा का वैसा रखा गया है. बावजूद इसके वो फील आ ही नहीं पा रहा. इस फिल्म को देखा जाना चाहिए. वजहें इस वीडियो में हैं.