ईशान किशन कहां हैं? ये सवाल पिछेल कुछ दिनों से लगातार किया जा रहा है. पर जवाबकिसी नहीं मिल रहा है. ईशान लंबे वक्त से इंडियन क्रिकेट सेटअप से दूर हैं.उन्होंने साउथ अफ़्रीका टुअर की टेस्ट टीम से नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद वो घरलौट आए थे. ईशान पर आगे की जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखिए.