भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 से पीछे थी. लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की. इकाना स्टेडियम के टर्निंग ट्रैक पर न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 99 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. भारत ने 19.5 ओवर्स में जीत हासिल की. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. साथ ही कई प्लेयर रनआउट भी हुए. इस मैच में ईशान किशन के अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वॉशिंगटन सुंदर भी रनआउट हुए. सुंदर ने सूर्यकुमार यादव को बचाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया. देखिए वीडियो.