‘चायवाला’ कहलाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वैग का हिस्सा है. इसीलिए उनका औरचाय का ज़िक्र साथ आ जाता है, तो ध्यान खींच लेता है. फिर 10 अगस्त को तो उन्होंनेखुद ही चाय का ज़िक्र किया. लेकिन सारी फुटेज ले गई गटर की गैस. वो गैस जिसके बारेमें प्रधानमंत्री ने अखबार में पढ़ा था कि उससे बर्नर जल जाता है, चाय बन जाती है,चायवाले का घर चल जाता है. गटर की उस गैस की जगह इस गैस की बात करते तो ज्यादाअच्छा होता.