राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 हुई. भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप लगे. आरोपलगाने वाले कोर्ट पहुंचे. इस बीच भर्ती प्रक्रिया चलती रही. कोर्ट में केस भी चलतारहा. जिन लोगों का Selection हो गया था. उन्हें नौकरी में नियुक्ति मिल गई. मगर SubJudice Matter था. तो फैसला कभी भी. कुछ भी आ सकता था. जब फैसला आया, तो चीजें औरपेचीदा हो गईं. अदालत ने अपने फैसले में भर्तियों को रद्द कर दिया. अब इस फैसले केबाद लोग बंट चुके हैं. एक तरफ वो लोग थे, जो फैसले से खुश थे. जिन लोगों ने अदालतका दरवाज़ा खटखटाया था. जिन्होंने फर्ज़ीवाड़े के आरोप लगाए थे. जबकि दूसरी तरफ, वोलोग हैं जो परीक्षा क्लियर करके Appointment पा चुके थे. आगे जानने के लिए देखेंवीडियो. ,