साल 2024 में Kajol और Kriti Sanon की फिल्म Do Patti रिलीज हुई थी. फिल्म को कुछखास रिव्यूज़ नहीं मिले. लेकिन उसके गाने खूब पॉपुलर हुए. फिल्म के गाने Ranjhan परबहुत रील्स बनी. इस गाने को Sachet-Parampara ने कम्पोज किया था, और परंपरा ने अपनीआवाज़ दी थी. कुछ दिन पहले ये गाना विवादों में फंस गया था. इंटरनेशनल आर्टिस्ट नेइस गाने के मेकर्स पर बीट्स चुराने का आरोप लगाया था. अब इस पर सचेत-परंपरा का जवाबआया है. उन्होंने लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है. देखें वीडियो.