आप Cyber Scams की अलग-अलग खबरें सुनते-पढ़ते हैं. तो मन भी डर आता है. सोचा जाता हैकि जिस भी तरह इससे खुदको बचा सकें, सारे वो उपाय कर लें. इसी कवायाद में Installकिया जाता है Anti-Virus. मगर सोचिए, कोई व्यक्ति ‘Anti-Virus’ का ही चोगा ओढ़करआपके साथ Online Scam कर जाए तब? वो भी कोई ऐरा-गैरा ‘फर्जी’ से नाम वालाAnti-virus बताकर नहीं, एक proper जानी-मानी Anti-Virus Company के नाम के साथ? तबक्या करेंगे? इसी तरह से, अपने ‘Bedroom’ में बैठकर, ये Cyber Scam करते एक शख्स कानाम सामने आया है. देखें वीडियो.