ट्विटर पर कई लोग वोडाफोन-आईडिया की शिकायत कर रहे हैं. इतना की मामला ट्विटर परट्रेंड करने लगा. लोगों का कहना है कि इनके अकाउंट से गलत तरीके से 99 रुपये काटलिए गए हैं. कई लोगों ने ट्वीट किया कि उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की, फिर भीवोडाफोन ने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग चार्ज लगा दिया. और 99 रुपये काट लिए. लोगों काकहना है कि उन्होंने कोई भी पैक सब्सक्राइब नहीं किया, फिर भी अंतरराष्ट्रीय रोमिंगचार्ज के नाम पर 99 रुपये कट गए हैं.