गाबा टेस्ट में Virat Kohli ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद का पीछा करते हुए आउट हुए.उनका विकेट गिरते ही दिग्गजों ने कोहली के साथ टीम इंडिया के कोचिंग सेटअप पर भीसवाल उठा दिया. Sanjay Manjrekar ने अपनी भड़ास कुछ इस तरह निकाली. सुनील गावस्करने कहा कि भारत पहले ही खराब शॉट्स के चलते दो विकेट गंवा चुका था. कोहली को धैर्यदिखाने की जरूरत थी. उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत, बहुत निराश होंगे. उनके बाद आएRishabh Pant एक भी गेंद नहीं खेल पाए, बारिश आ गई. कवर्स लगाने पडे़. अगर कोहलीथोड़ा धैर्य दिखाते, KL Rahul के साथ वह नाबाद लौटते. कोहली पिछले टेस्ट में भी कुछऐसे ही आउट हुए थे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.