सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सबसे ज्यादा ट्रोल किए जाते हैं. उनकेबहुत सारे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैलाए जाते हैं. लेकिनट्रोलर्स इस बार एक और कदम आगे निकल गए. सोशल मीडिया पर राहुल की एक फोटो वायरल होरही है, जिसमें उनके हाथ में एक मोबाइल फोन दिख रहा है. इस मोबाइल फोन की स्क्रीनपर एक अश्लील फोटो दिख रहा है. हमारे एक पाठक शाहिद हुसैन ने मेल पर यह फोटो भेजाऔर हमसे पड़ताल करने की गुज़ारिश की. हम बता रहे हैं राहुल गांधी के उस तस्वीर कीसच्चाई.