राहुल द्रविड़ वाला जो इंदिरानगर का गुंडा वाला ट्रेंड चला है, उसमें वेंकटेशप्रसाद भी कूद पड़े हैं. वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट किया. इस पर पाकिस्तान के एकपत्रकार नज़ीब उल हसनैन ने ट्रोल करने की कोशिश की. फिर वेंकटेश प्रसाद का वोरिप्लाई आया, जिसको सुनकर आप कहेंगे हैशटैग डिस्ट्रक्शन. मामला जानने के लिए देखिएये वीडियो.