ब्राज़ील के पराना राज्य में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 20 साल की एक महिलाकी बस में यात्रा करते समय अचानक मौत हो गई. उसके शरीर पर 26 आईफोन बंधे हुए थे.सड़क किनारे एक रेस्टोरेंट में रुकने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे सांसलेने में तकलीफ होने लगी. यात्रियों और आपातकालीन सेवाओं के प्रयासों के बावजूद,दिल रुकने से उसकी मौत हो गई. जांच के दौरान, अधिकारियों को उसके धड़ पर कई आईफोनटेप से चिपके हुए मिले जिनमें कई फोन पुराने मॉडल के थे. घटनास्थल पर कोई ड्रग्सनहीं मिला, उसके बैग में केवल शराब की बोतलें थीं. घटना की जांच चल रही है औरफोरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें वीडियो.