मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं उशोषी सेनगुप्ता को राजधानी कोलकाता मेंगुंडों ने घेर लिया. उन्हें खींचा और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की. उशोषी केमुताबिक गुंडों की संख्या 15 से ज्यादा थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्यूटी कॉन्टेस्टमें भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं उशोषी के इस भयावह घटना की तस्वीरें और वीडियोफेसबुक पर शेयर किया है. इस पूरी घटना का ब्योरा पुलिस प्रशासन के रवैये पर भी सवालखड़े करता है.