अंडर-19 T20 विमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शानदार जीत (U19 T20 Women World Cup) मिली. फाइनल मुकाबले में इंडियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया. मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की. 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 82 रन बनाए. अफ्रीका की तरफ से वान वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए. इसके बाद भारत की टीम खेलने उतरी और सिर्फ 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस बड़ी जीत का हीरो कौन-कौन रहा? आखिर फाइनल मैच में इंडियन टीम के सामने क्यों ‘चोक’ कर गई साउथ अफ्रीका की टीम, जानने के लिए देखें वीडियो.