टोक्यो ओलंपिक्स से भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई. इंडियन बैडमिंटनस्टार और सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने सिंगल्स में अपना पहला मैच जीत लियाहै. सिंधु ने इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराकर आसानी से मैचअपने नाम कर लिया. सिंधु को यह मैच जीतने में आधे घंटे से भी कम का समय लगा. देखिएवीडियो.