बात 20 साल पहले की है. अक्टूबर 1998 की. ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के लिएसलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे जोधपुर पहुंचे थे. इसीदौरान एक कांड हो गया. सलमान एक्टिंग छोड़ शिकारी बन गए. आरोप लगा कि उन्होंनेकिजोधपुर के भवाद गांव, घोड़ा फार्म हाउस और कांकाणी गांव में दो काला हिरणों काशिकार किया. सलमान के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हुए थे. अब इन्हीं में से एक कांकणीगांव में काला हिरण मारने के मामले में जोधपुर कोर्ट का फैसला आ गया है. सलमान खानको दोषी करार दिया गया है.