तेलंगाना का निजामाबाद इलाका. कुछ दिन पहले यहां एक आदिवासी लड़के साथ बाइक पर जारही मुस्लिम लड़की को देख कर कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया था. इन युवकों ने उनदोनों के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की. मारपीट की भी कोशिश की गई. इस घटना कावीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग युवक और युवती से धमकानेवाले लहजे में बात करते नजर आ रहे हैं. वे उन पर कौम को बदनाम करने का आरोप लगा रहेहैं. देखें वीडियो.