2 मार्च, साल 1996. विल्स क्रिकेट विश्वकप. दिल्ली का फिरोज़ शाह कोटला मैदान. टूर्नामेंट का 24वां मैच. इस मैच को टीम इंडिया की हार के अलावा एक ऐसे खिलाड़ी की विदाई के लिए याद किया जाता है, जो 12 साल टीम इंडिया के लिए खेला. और इस एक मैच ने उसका करियर तबाह कर दिया. नाम है मनोज प्रभाकर.