1951 में अर्नेस्टो चे ग्वेरा (Ernesto Che Guevara) नामक एक युवा मेडिकल छात्रअपने दोस्त अल्बर्टो ग्रेनाडो के साथ साउथ अमेरिका में 8 महीने की मोटरसाइकिलयात्रा पर निकला. यह उसके जीवन को बदल देने वाली यात्रा थी. यह सड़क यात्रा चे कीराजनीतिक जागृति की नींव बन गई. तारीख़ के इस एपिसोड में हम इसी मोटरसाइकिल डायरीज़की चर्चा करेंगे. इस दौरान हम जानेंगे उन महत्वपूर्ण क्षणों को जिन्होंने चे को एकडॉक्टर से एक क्रांतिकारी आइकन में बदल दिया. चिली में खनन अन्याय से लेकर माचूपिचू के पास भूली हुई जनजातियों, पेरू में कुष्ठ रोगियों से लेकर कोलंबिया औरवेनेजुएला में राजनीतिक उत्पीड़न तक, इन अनुभवों ने चे की आत्मा पर गहरी छापछोड़ी.