साउथ अफ्रीकन कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्टक्रिकेट में इतिहास रच दिया. वो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे, लेकिन उससे पहलेही उन्होंने पारी घोषित कर दी. दरअसल, बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में चलरहे टेस्ट मैच में मुल्डर ने नाबाद 367 रन बनाए. इसी के साथ वो सबसे तेज 350 रनबनाने वाले बैटर भी बन गए. साथ ही वो साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वोच्च स्कोर बनानेवाले बैटर भी बन गए. वो चाहते तो इस मैच में ब्रायन लारा (Brian Lara) का 400 नाबादवाला रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जा सकते थे. हालांकि, उन्होंने इससे पहले ही दूसरे दिनलंच के बाद 5 विकेट पर 626 रन पारी घोषित कर दी. उन्होंने इसके पीछे का कारण भीबताया, जानने के लिए देखें वीडियो.