करीब 13 महीने BJP में रहने के बाद अब यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर कीपार्टी जन स्वराज जॉइन कर ली है. 7 जून को पटना के बापू भवन में आयोजित एककार्यक्रम में मनीष कश्यप औपचारिक तौर पर जन स्वराज के सदस्य बन गए हैं. 6 जून कीदेर रात मनीष कश्यप ने अपने एक्स अकाउंट से प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन स्वराजके अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी. पार्टी ज्वाइन करने के बाद मनीशने क्या कहा? और खुद प्रशांत किशोर ने क्या कहा? देखिए वीडियो.