एबी डिविलियर्स. वर्ल्ड क्रिकेट का वो नाम जिसे मॉर्डन डे क्रिकेट में वन ऑफ दीग्रेटेस्ट कहा जाता है. शुक्रवार 19 नवंबर को डिविलियर्स ने ऐलान किया कि वो अबक्रिकेट जगत को पूरी तरह से अलविदा कह रहे हैं. यानी अब एबीडी क्रिकेट के मैदान परनहीं दिखेंगे. एबी डिविलियर्स के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर एबीडी से जुड़ेकई ट्रेंड्स देखे गए. हो भीं क्यों ना, एबीडी नाम ही इतना बड़ा हैं. देखिए वीडियो.