दिल्ली-NCR में दमघोंटू स्मॉग, खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका AQI, लगातार खांसी औरसांस लेने में परेशानी. ये सब अब आम जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. बच्चे औरबुज़ुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इस वीडियो में हम आंकड़ों और सुर्खियों से आगेजाकर देखेंगे कि वायु प्रदूषण असल में कैसा दिखता है और यह हमारी सेहत पर कैसे असरडाल रहा है.