बिहार के नवादा जिले में मोहम्मद अतहर हुसैन नाम के शख्स की कथित तौर पर मॉबलिंचिंग की गई. आरोप है कि हमलावरों ने प्लास से अतहर का कान और उंगलियां काट दीं.बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह घटना 5 दिसंबर को कपड़े बेचते समय उनकीसाइकिल का टायर पंक्चर होने के बाद हुई. अतहर के परिवार ने नाम पूछकर मारने का आरोपलगाया, तो आरोपी क्या बोले? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.