ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर आतंकी हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत होगई. मृतकों में एक आतंकी भी शामिल है. घटना का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्सअपनी जान पर खेलकर एक आतंकी से भिड़ जाता है. इस जाबांज शख्स की हर जगह तारीफ होरही है. यह शख्स बंदूकधारी हमलावर से कैसे भिड़ा? उसने शूटर से कैसे बंदूक छीनी? सबजानने के लिए यह वीडियो पूरा देखें.