हार्दिक पांड्या ने रविवार, 14 दिसंबर को इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.हार्दिक T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने और 1,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहलेफास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर बन गए. भारत के लिए अपना 123वां T20 मैच खेल रहे हार्दिक नेसाउथ अफ्रीका के Tristan Stubbs के रूप में 100वां विकेट लिया. उन्होंने स्टब्स कोजितेश शर्मा के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. एक भारतीय क्रिकेटर के लिहाज सेहार्दिक का रिकॉर्ड क्यों अहम है? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.