एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के 113/1 से 146 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने तपमद पर अपना गुस्सा उताराहै. उन्होंने कोच माइक हेसन की "बेतुकी कोचिंग" और कप्तान सलमान अली आगा की संदिग्धरणनीति की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने प्रबंधन की ग़लतियों, मध्यक्रम कीकमज़ोरियों और हसन नवाज़ को बेंच पर बैठाने जैसे ख़राब चयनों की भी आलोचना की है.अख्तर गुस्से से कहते हैं, "बेवकूफ़ी भरे फ़ैसले हमें परेशान करते हैं." क्या कहाशोएब अख्तर ने, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.