भारतीय महिला टीम ने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका महिला टीमको 59 रनों से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में अपने अभियान की शानदारशुरुआत की. अमनजोत कौर (57) और दीप्ति शर्मा (53) के महत्वपूर्ण अर्धशतकों की बदौलतभारत ने 47 ओवरों में 8 विकेट पर 269 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. इन दोनों नेसातवें विकेट के लिए 103 रनों की मैच-बदलने वाली साझेदारी की. क्या रहा मैच का हाल,जानने के लिए देखें वीडियो.