पुरुषों में प्रोस्टेट सर्जरी को लेकर काफ़ी ग़लतफहमियां हैं. इन्हें सेहत के इसएपिसोड में दूर करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे, पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि कासाइज़ क्यों बढ़ जाता है. प्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने से क्या होता है. किन लोगों कोप्रोस्टेट का साइज़ बढ़ने पर सर्जरी करवानी पड़ती है और प्रोस्टेट सर्जरी के बाद किनबातों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, ओज़ेम्पिक अबभारत में मिलेगी! जानिए ये कैसे काम करती है? दूसरी, त्योहारों में पसंद का खाना हैऔर फिट भी रहना है, कौन-सी 6 टिप्स काम आएंगी? वीडियो देखें.