30 सितंबर को दुबई में एसीसी की एक बैठक हुई. बीसीसीआई ने वर्चुअली इस बैठक मेंहिस्सा लिया. बैठक में बीसीसीआई ने विजेता टीम (भारत) को ट्रॉफी देने की मांग की.जवाब में एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, "मैं वहाँ कार्टून की तरह खड़ा था.क्या हुआ इस मीटिंग में, जानने के लिए देखएं वीडियो.