दिग्गज अदाकारा शबाना आज़मी 18 जनवरी को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होगईं. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाज़ा के पास उनकी कार एक ट्रक सेटकरा गई. उन्हें पनवेल के महात्मा गांधी मिशन अस्पताल (MGM) के इमरजेंसी वॉर्ड मेंभर्ती कराया गया. कार में उनके पति और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी थे. उन्हें खतरेसे बाहर बताया जा रहा है.