1938 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ने जिन्ना को आजीवन सदस्य बनाया. उनकी भी फोटो यूनियन हॉल में लगी. जिन्ना की ये तस्वीर विवाद का मुद्दा बनी हुई है. बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने 1 मई, 2018 को AMU के कुलपति को चिट्ठी लिखकर फोटो हटाने की मांग की है. खबर फैली तो विवाद हुआ. इसीलिए दी लल्लनटॉप की टीम अलीगढ़ पहुंची. अलीगढ़ से समेटकर हम जो-जो लाए हैं वो सब इस वीडियो में है.