15 अगस्त को नेटफ्लिक्स से सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न निकला. और उसके साथ निकलेखूब सारे मीम. अपना ब्रांड तेज करने के लिए एक मीम पारले-जी ने भी बनाया. अब इस परनेटफ्लिक्स वाले कहां शांत बैठने वाले थे. उन्होंने रिट्वीट किया और इस कारवां मेंएक नया मीम जोड़ दिया.