मराठी सिनेमा को समर्पित सीरीज़ ‘चला चित्रपट बघू या’ (चलो फ़िल्में देखें). इस बारकी फिल्म हाफ टिकट. ‘हाफ तिकिट’ 2015 में आई तमिल फिल्म ‘काका मुट्टई’ का ऑफिशियलरीमेक है. और क्या शानदार रीमेक है. झोपड़पट्टी के सामने पिज्जा वाली दुकान खुल गईहै. लेकिन पिज़्ज़ा आता है 300 रुपयों का. रोज़ाना कोयला बेचकर 10 रुपए कमाने वाले इनबच्चों के लिए 300 रुपए जुटाना बहुत बड़ा टास्क है.