भारतीय रेलवे. अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है. और साथ ही हमें दे चुकी है बहुत सारे उम्दा खिलाड़ी. इंडियन स्पोर्ट्स के कई दिग्गज हैं जिनका रेलवे से कोई ना कोई रिश्ता रहा है. फिर चाहे वो महेंद्र सिंह धोनी और निक्की प्रधान जैसे टीम गेम के इंटरनेशनल स्टार हों, या फिर तमाम ऐसे दिग्गज जिन्होंने पर्सनल इवेंट्स में कमाल किया. देखिए वीडियो.