लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं ओम बिड़ला. 19 जून को सदन में उन्हें बधाई देने कासिलसिला शुरू हुआ. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं रामदासआठवले. उनका भी नंबर आया. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपना भाषण शुरू किया.एक कविता सुनाई. फिर कुछ ऐसा कहा जिसपर पीएम मोदी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसदौरान सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल से कुछ कहती हैं. उसके बाद जोर-जोर से हंसनेलगती हैं. पूरा सदन ठहाकों से गूंजने लगता है.