नसीम शाह की उम्र. बताया जा रहा है कि नसीम शाह 16 साल के हैं. ये उम्र इंटरनेशनलक्रिकेट के लिए काफ़ी कम मानी जाती है. टेस्ट क्रिकेट के लिए तो इसे अपरिपक्व भी कहाजा सकता है. इतनी कम उम्र में टेस्ट टीम में जगह पाने वाले नसीम हर जगह ख़बरों मेंबने तो हुए हैं लेकिन कुछ वजहों से उनकी उम्र पर सवाल उठने लगे हैं.