स्नेह राणा. कुछ घंटों पहले तक इस नाम से लोगों को कोई फ़र्क नहीं पड़ता था. ये एक मामूली नाम था, जिसे पुकारे जाने पर शायद ही कोई सर हिलता. लेकिन अब ऐसा नहीं है. राणा ने ब्रिस्टल के मैदान पर 195 मिनट में वो हासिल कर लिया, जो कई क्रिकेटर पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते. पहले तो अपनी बोलिंग और फिर बैटिंग से राणा ने कमाल का डेब्यू करते हुए पूरी दुनिया को अपने हुनर से वाक़िफ करा दिया. देखिए वीडियो.