प्रो कबड्डी लीग. तीन मैच खेले गए, दबंग दिल्ली बनाम हरियाणा स्टीलर्स जिसमें दबंग ने हरियाणा को 28-25 से हराया, फिर प्रदीप नरवाल की उप योद्धा का सामना तेलुगु टाइटन्स से हुआ. परिणाम यूपी के पक्ष में रहा क्योंकि प्रदीप को सुपर 10 मिला, सुरिंदर गिल, श्रीकांत जाधव, नितेश कुमार सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और तेलुगु को 29-33 से हराया. दिन के अंतिम मैच में, यू मुंबा ने बंगाल वारियर्स के खिलाफ 32-32 के ड्रा में हार का सामना किया. देखिए वीडियो.