फरवरी, 2018 में प्रिया प्रकाश वरियर नाम की लड़की इंटरनेट पर अचानक से छा गई. करने को उसने बस अपनी भवें उचकाई थीं, जिसे देखकर पूरा इंडिया पागल हो गया था. दरअसल वो सीन प्रिया की फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘माणिक्या मलराया पूवी’ का था. अब प्रिया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का नाम है ‘श्रीदेवी बंग्लॉ’. 13 जनवरी को फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ किया गया. लेकिन टीज़र के साथ ही फिल्म मुश्किलों में फंस गई है.