पृथ्वी शॉ. इंडिया के अटैकिंग बैट्समैन. पृथ्वी के नाम पर आजकल खूब चर्चा हो रही है. इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स उनको इंडिया की T20I टीम में देखना चाहते है. और इसी बीच पृथ्वी ने अपने फ़ैन्स को बात करने के और मौके दे दिए है. दरअसल, रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में पृथ्वी ने तिहरा शतक जड़ दिया है. और इसके बाद टीम इंडिया पर बात की है.