प्रवीण तांबे. 48 साल के भारतीय क्रिकेटर. आजकल सात समंदर पार कैरेबियन धरती पर कमाल दिखा रहे हैं. वे कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में खेल रहे हैं. शाहरुख खान की टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (टीकेआर) में हैं. सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय हैं. 6 सितंबर को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ तांबे ने बॉलिंग और फील्डिंग से समां बांध दिया. देखिए वीडियो.