Podcast या फिर मॉडर्न रेडियो आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है. पॉडकास्ट जिसमें कई अलग,नए और यूनीक फीचर्स हैं. लोग इसे अपने खाली समय में बड़े चाव से सुनते हैं. और भलासुने भी क्यों नहीं. कल्चर हो या फिर न्यूज़, एंटरटेनमेंट हो या एजुकेशन, पॉडकास्टपर हर चीज मौजूद है. सबसे अच्छी बात ये कि पॉडकास्ट कोई वीडियो फॉर्मेट तो है नहीं,इसलिए अपना काम करते हुए भी सुना जा सकता है. हेडफोन लगाइए और शुरू हो जाइए. रहीबात पॉडकास्ट के लिए कौन से ऐप्स आप के काम के हैं. वो हमसे जान लीजिए. देखेंवीडियो.