पथुम निसांका ने 137 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जिसमें उन्होंने 147 गेंदों का सामना किया. अपनी इस पारी में निसांका ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. इसी पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका के महान ओपनर सनत जयसूर्या का एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. निसांका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए. पहले ये रिकॉर्ड सनत जयसूर्या के नाम था. जिन्होंने साल 2003 में कंगारू टीम के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. देखें वीडियो