Paris Olympics 2024 से एक और एथलीट डिस्क्वॉलिफ़ाई हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान की रिफ़्यूज़ी एथलीट मनिझा तलाश को ब्रेकिंग के प्री-क्वॉलिफ़ायर्स के दौरान 'फ़्री अफ़ग़ान वुमेन' लिखा लबादा पहनने के चलते डिस्क्वॉलिफ़ाई किया गया. 21 साल की मनिझा स्पेन में रहती हैं. उन्होंने एक हल्के नीले रंग का लबादा पहना, जिस पर बड़े सफेद अक्षरों में ये बात लिखी थी. वर्ल्ड डांस स्पोर्ट फ़ेडरेशन ने बाद में इस बारे में बयान जारी कर बताया कि तलाश को 'कपड़ों पर राजनैतिक संदेश दिखाने' के लिए डिस्क्वॉलिफ़ाई किया गया. देखें वीडियो.