पंकज उधास. ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ हो, या ‘चुपके चुपके सखियों से’ गाकर आपके दिलमें उतरने वाले. गजलकार. शराब पर लिखी गजलों को भी गाया. खूब मशहूर हुईं. 1962 मेंजब इंडिया और चीन के बीच जंग छिड़ी हुई थी, पंकज को एक स्टेज प्रोग्राम गाने का मौकामिला. 11 साल के पंकज ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाया था. इसे सुनकर लोग सेंटी होगए. इस गाने के बदले ऑडियंस में से किसी ने इनाम के तौर पर उन्हें 51 रुपए दिए थे.रोचक इंसान के कई रोचक किस्से आपको मिल जाएंगे अगर आप ये वीडियो देख लेंगे.