वर्ल्डकप का 25वां मैच. न्यूजीलैंड वर्सेज साउथ अफ्रीका. न्यूजीलैंड जो अब तक एक भीमैच हारी नहीं है. और दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका जो ये मैच हर हाल में जीतना चाहती थी.वजह सेमीफाइनल की दौड़ जिसमें वो बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज से भी पीछेथी. और इस मैच के बाद भी वो पीछे ही रह गई. वजह ये मैच न्यूजीलैंड ने कांटे कीटक्कर में ही सही, 4 विकेट से जीत लिया.