पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जालौन की जिस नून नदी का जिक्र किया, वह लगभग 20 सालों से धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खो रही थी, लेकिन बीते मार्च में इसे पुनर्जीवित करने का बेड़ा उठाया, यहां की डीएम प्रियंका निरंजन ने. प्रियंका निरंजन इससे पहले यूपी के ही मिर्जापुर में CDO रह चुकी हैं. मिर्जापुर में उन्होंने कर्णावती नदी को पुर्नजीवित करने में मुख्य भूमिका निभाई थी. गंगा की सहायक नदी कर्णावती को पुनर्जीवित करने को लेकर प्रियंका निरंजन के प्रयासों की सराहना पूरे देश में हुई थी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से मिर्जापुर को नार्थ जोन में तीसरा पुरस्कार दिया गया था. यह पुरस्कार नदियों के पुनर्जीवन श्रेणी में दिया गया था. प्रियंका का मिर्जापुर का उनका अनुभव जालौन में काम आया. देखें वीडियो.