श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए. टीम के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 87रन की पारी खेली. वहीं करुणारत्ने ने 50 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के लिए इस इनिंग मेंसाउदी ने पांच जबकि मैट हेनरी ने चार विकेट हासिल किए. जवाब में न्यूज़ीलैंड नेडैरेल मिचेल के शतक की बदौलत पहली पारी में 373 रन बनाए. मिचेल ने 102 रन की पारीखेली. वहीं श्रीलंका की तरफ से असिता फर्नांडो ने चार विकेट हासिल किए. फर्स्टइनिंग के आधार पर न्यूज़ीलैंड को 18 रन की बढ़त हासिल हुई. देखिए वीडियो.