अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म का ट्रेलर आ गया है. फिल्म है अक्षय कुमार-कैटरीनाकैफ स्टारर 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल ‘नमस्ते इंग्लैंड’. अर्जुन कपूरआखिरी बार अनीस बज्मी की ‘मुबारकां’ में दिखाई दिए थे. अब इसमें दिखेंगे. अपनी पहलीको-स्टार यानी परिणीति चोपड़ा के साथ. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है विपुल अमृतलालशाह ने. पिछले कुछ महीनों में कई पोस्टर्स लॉन्च करने के बाद 6 सितंबर को फिल्म काट्रेलर रिलीज़ किया गया. वीडियो में जानिए इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें.